हाशिये के लोग
कविता
डॉ. श्रद्धा

डॉ. श्रद्धा उभरती हुई कवियित्री हैं. उनकी कविताओं में घर—समाज से लेकर दुनिया—भर की चिंता हैं, जो उनके व्यापक सरोकारों का परिचय देती हैं. इन कविताओं की खासियत है, उनकी सहज संवादशीलता, जो पाठक को भटकाए बिना सीधे मंतव्य तक पहुंचा देती है.